कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार या 2024 के लिए करारा सबक, सुनिए भाजपा को समर्थन देने वाले भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन द्वारा किसान के मन की बात, क्यों है केन्द्र में 2024 से पहले किसान आयोग का गठन जरूरी।

कर्नानाटक विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम व यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू का बयान ।
विस्तृत:
यूपी के नगर निकाय चुनावों में 17 नगर निगम में से 17 पर भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई, गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन भानू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने नगर निकाय चुनावों में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा करते हुए उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी को खुला समर्थन दे दिया था। लेकिन साथ ही मैं चौधरी केपी सिंह ठैनुआं, प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन भानू के रूप में भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी हार पर भारतीय किसान यूनियन भानू की तरफ से स्पष्ट व स्वच्छ सलाह देना चाहूंगा कि वह अब भारतीय किसान यूनियन भानू की प्रमुख मांग "केन्द्र में किसान आयोग के गठन" को पूरा करने का जल्दी से जल्दी विचार करे, क्योंकि भारतीय किसान यूनियन भानू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने 2014 में कांग्रेस द्वारा केन्द्र में 2006 में स्वामीनाथन द्किवारा पेश किसान आयोग के गठन की मांग को पूरी न होने के कारण मायूस होकर " कांग्रेस भगाओ, देश बचाओ, भाजपा लाओ" का नारा देकर भारतीय जनता पार्टी को इस मांग को पूरी करने की उम्मीद व आश्वासन को लेकर खुला समर्थन दिया था। तभी से भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन राष्ट्रहित व किसान हित में भारतीय जनता पार्टी को 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों व 2017 व 2022 के विधानसभा चुनावों में खुला समर्थन देता आया है, लेकिन केन्द्र में किसान आयोग के गठन की मांग अभी पूरी नहीं हुई है। गौरतलब है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने किसानों के अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ 25 मार्च, 2023 को माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से कृषि भवन में हुई विस्तृत चर्चा में सीधे स्पष्ट शब्दों में 12 दिसम्बर, 2020 को माननीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी के साथ 17 अकबर रोड, नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक में दिए आश्वासन का हवाला देते हुए माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी को केंद्र में किसान आयोग के गठन की मांग को पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था और स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर केंद्र सरकार तीन महीने के अन्दर केन्द्र में किसान आयोग का गठन नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन अपनी विचारधारा " जो किसान की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा" सिद्धांत के साथ अपने भारतीय किसान यूनियन भानू के सम्मानित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठकर निर्णय लेकर खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। अन्त में कर्नाटक 2023 विधानसभा चुनाव में करारी भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर यही कहूंगा कि भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की गांव किसान के हित की प्रमुख मांग " केन्द्र में किसान आयोग का गठन, जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान हों " को पूरी किये बिना 2024 के लोकसभा के चुनावी रण को जीतना असम्भव होगा, अतः मैं चौधरी के पी सिंह ठैनुआं, प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन भानू भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी व उनकी कोर कमेटी से यही निवेदन करता हूं कि वह तत्काल भारतीय किसान यूनियन भानू की प्रमुख मांग " केन्द्र में किसान आयोग के गठन" को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाये और माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी तत्काल 25 जून 2023 से पहले केन्द्रीय मंत्रीमंडल की मीटिंग बुलाकर आगामी ग्रीष्म कालीन सत्र में ही केन्द्र में किसान आयोग के गठन की मांग को पूरी करने की घोषणा कर दें, इससे गांव किसान का विश्वास केन्द्र सरकार पर और मजबूत होगा और देश को फिर से पूर्ण बहुमत की राष्ट्रवादी किसान हित की सरकार मिलेगी।
Regards,
चौधरी के पी सिंह ठैनुआं
प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय किसान यूनियन भानू
Twitter @kpsinghthainuan

Comments

Popular posts from this blog

किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम जी की जयंती पर प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से देश के किसानों के लिए किसान आयोग के गठन की अपील: चौधरी के पी सिंह ठैनुआं

श्री अन्न ( मिलेट्स) के उत्पादन व उपभोग के लिए जन जागरूकता क्यों आवश्यक है? यह भारत की पहल पर कैसे बना वैश्विक मुद्दा, सुनिए इस महत्वपूर्ण वीडियो सन्देश को ओर पढ़िये लेख : चौधरी के पी सिंह ठैनुआं