गौमाता ही अर्थव्यवस्था का आधार

#सरकार👇
👉1- सम्पूर्ण भारत में गौ वध पर कठोर कानून लागू करे केंद्र सरकार, जिससे गौ वध पर प्रभावी रोक लगे।
👉2- एम एस एम ई योजनाओं में गौ आधारित उत्पादों के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को स्थापित करे सरकार और उनको प्रशिक्षण के द्वारा मार्केटिंग प्लेटफॉर्म व प्रबंधन सहायता उपलब्ध कराये सरकार 
👉3- भारत सरकार को अत्यधिक मात्रा की आवश्यकतानुसार लाखों टन यूरिया व डी ए पी आयात करना पड़ता है, सरकार गौ प्रबंधन के माध्यम से गोबर के खाद की खेती की तरफ ले जाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए।
👉4- गौ उत्पादों पर भारत सरकार सब्सिडी दे।
👉5- मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत  सरकार, गौमाता पर विश्वविद्यालयों में रिसर्च एवं डेवलपमेंट के लिये इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सामाजिक, स्वास्थ्य व वाणिज्य सम्बन्धी विषयों के छात्रों को प्रोत्साहित कर नौकरियों में प्राथमिकता दे।
#समाज
वर्तमान स्वास्थ्य चुनौतियों का अवलोकन करने के बाद पाया गया है, कि मानव समाज जितना प्रकृति से दूर हुआ है, उतना वह संकट में पड़ा है, अगर खाद्यान्न शुद्ध और स्वास्थ्य वर्धक नहीं होगा तो अन्य संसाधनों का कोई महत्व नहीं रह जाता। आयुर्वेद में गौ दुग्ध उत्पादों को सर्वश्रेष्ठ में दर्जा दिया गया है, खैती के लिए गोबर की खाद से खेती सर्वश्रेष्ठ बतायी गयी है, इसलिए समाज में हर परिवार को कम से कम एक गाय के एक किलो गाय के दूध का सेवन करना चाहिए और गौ पालन को ही अपनी समृद्धि समझना चाहिए, जिससे गौ पालक किसानों को गाय पालने में कोई दिक्कत नहीं हो।
#गौमाता 
Written by:

Comments

Popular posts from this blog

किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम जी की जयंती पर प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से देश के किसानों के लिए किसान आयोग के गठन की अपील: चौधरी के पी सिंह ठैनुआं

श्री अन्न ( मिलेट्स) के उत्पादन व उपभोग के लिए जन जागरूकता क्यों आवश्यक है? यह भारत की पहल पर कैसे बना वैश्विक मुद्दा, सुनिए इस महत्वपूर्ण वीडियो सन्देश को ओर पढ़िये लेख : चौधरी के पी सिंह ठैनुआं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार या 2024 के लिए करारा सबक, सुनिए भाजपा को समर्थन देने वाले भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन द्वारा किसान के मन की बात, क्यों है केन्द्र में 2024 से पहले किसान आयोग का गठन जरूरी।