श्री अन्न ( मिलेट्स) के उत्पादन व उपभोग के लिए जन जागरूकता क्यों आवश्यक है? यह भारत की पहल पर कैसे बना वैश्विक मुद्दा, सुनिए इस महत्वपूर्ण वीडियो सन्देश को ओर पढ़िये लेख : चौधरी के पी सिंह ठैनुआं

श्री अन्न (मिलेट्स) पर उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं जी ने पूरे भारत में गांव गांव शहर शहर जन जागरूकता के लिए अभियान की शुरुआत की है, वीडियो सन्देश के माध्यम से उन्होंने इस जन जागरूकता अभियान के उद्देश्यों को बड़ी स्पष्टता से बताया और श्री अन्न ( मिलेट्स) के उत्पादकों व उपभोक्ताओं के प्रोत्साहन के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की जमकर सराहना की , कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फसल पर 50% एम एस पी बढ़ाया गया हो। साथ ही कहा कि हर जन सामान्य को #internationalyearofmillets2023 #IYM2023 अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के उद्देश्यों के बारे में जैसे कुपोषण से लड़ना, खाद्यान्न संकट से निपटना, जल संरक्षण में योगदान आदि लाभों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी होनी चाहिए । इसके लिए पहले उन्होंने पैतृक खेतों में 27.5 क्विंटल बाजरा उत्पादन करके छोटी सी शुरुआत की और उनके हाथरस जनपद के चिरावली गांव के खास किसान बाबा श्री महावीर सिंह जी ने सरकार खरीद केंद्र पर बाजरा को 2500 रूपए प्रति क्विंटल एम एस पी पर बेचा भी और कुछ घर में भोजन के लिए भी कुछ क्विंटल बाजरा रखा। भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही मिलेट्स को श्री अन्न का नाम दिया गया और आजकल भारत में हम इसे #superfood भी कहते हैं। हम भारत वासी इस वैश्विक मुद्दे का नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि हमारे माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मुद्दे को विश्व पटल पर उठाया। भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र को वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) वर्ष (आईवाईओएम) घोषित करने का सुझाव दिया गया था। भारत को 5 मार्च 2021 को 72 अन्य देशों के समर्थन के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) वर्ष के रूप में घोषित किया गया। इसलिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा श्री अन्न महोत्सव आयोजित किये जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री अन्न के उत्पादन व उपभोग के प्रोत्साहन के लिए उल्लेखनीय योजना " मिलेट्स उपजाओ सम्मान पाओ" योजना की शुरुआत की है, जनपदीय स्तर व शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
आभार 
#NarendraModi #NarendraSinghTomar #PMOIndia #KailashChoudhary #YogiAdityanath #SuryaPratapShahi #FoodandAgricultureOrganizationoftheUnitedNations #FAO 
#jhoprisesansadtak
#FarmersLeader #kpsinghthainuan #KPSingh 
#bku_bhanu #milletsupjaosammanpao #मिलेट्स_उपजाओ_सम्मान_पाओ #millets  #MilletsIndia #milletsfoods #millets2023  #श्री_अन्न #ShreeAnna #milletrecipes  #milletmission #मोटा_अनाज #बाजरा #रागी #मडुआ #ज्वार #sorghum #pearlmillet #fingermillet #foxtailmillet #prosomille #superfoods

Comments

Popular posts from this blog

किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम जी की जयंती पर प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से देश के किसानों के लिए किसान आयोग के गठन की अपील: चौधरी के पी सिंह ठैनुआं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार या 2024 के लिए करारा सबक, सुनिए भाजपा को समर्थन देने वाले भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन द्वारा किसान के मन की बात, क्यों है केन्द्र में 2024 से पहले किसान आयोग का गठन जरूरी।