Posts

Showing posts from November, 2021

किसान को पक्ष, विपक्ष या अराजनैतिक किसान नेता स्वार्थ का नहीं, समाधान का मुद्दा बनायें।

Image
मैं देख रहा हूं किसान वर्ग जो आर्थिक असमानता का शिकार हो गया आज पूरे कृषि प्रधान देश भारत को उनके साथ खड़े होने की आवश्यकता है। किसानों की बदहाली को देखते हुए पहले भी किसान आन्दोलन हुए लेकिन उन किसान आन्दोलनों में ज्यादातर राजनीतिक स्वार्थ या मंशा का शिकार नहीं हुये थे।  लेकिन वर्तमान में किसान का मुद्दा राजनीतिक मंशा वाले लोगों द्वारा भेंट चढ़ा दिया जाय, यह देश के भविष्य और सुरक्षा को लेकर ठीक नहीं है। आज पीड़ित किसान वर्ग विशाल समुद्र के किनारे पर खड़ा ज्यादातर दिखावटी किसान हितैषियों से बचने की कोशिश कर विवशता पूर्वक देख रहा है कि कोई उसकी समस्याओं का समाधान करे। किसान आज सत्ता, विपक्ष और वर्तमान आन्दोलनकारियों तीनों से मन ही मन सूक्ष्म विश्वास के साथ सवाल कर रहा है कि मेरी समस्याओं का समाधान कब तक होगा? आज मैं बड़े ही भावुकता के साथ इसलिए लिख रहा हूं कि किसान की आवाज कहीं दब न जाय और अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास भी है कि किसान कल्याण अवश्य होगा। पहले बात सरकार की ही कर लेते हैं कि माननीय व यशस्वी प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के लिए अ